मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद फ़िरोज़ाबाद में धारा 144 लागू हाई अलर्ट
माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद फ़िरोज़ाबाद पुलिस ऒर जिला प्रशासन अलर्ट है, शहर शांत फिजा न खराब हो, इसको लेकर IG जोन दीपक कुमार के साथ डीएम ऒर एसएसपी ने सडको पर उतरकर पैदल मार्च किया,ऒर IG ने मुस्लिम धर्म गुरुओ के साथ मीटिंग की ,इस दौरान आई जी दीपक कुमार बताया है कुछ अफवाह मिली थी, जिसको लेकर शहर में सेक्टर स्कीम लागू की गयी है,ऒर मुस्लिम धर्म गुरुओ के साथ मीटिंग की है , सभी से अपेक्षा की गयी है रमजान का पाक महीना है शांति ऒर सौहार्द के साथ मनाये ऒर जुमे की नमाज में देश के लिए अमन चेन की दुआ करें,इस दौरान चुनाव को लेकर भी कहा चुनाव निष्पक्ष कराया जायेगा।
About Author
Post Views: 228