आज दिनाँक 28-03-24 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार, जिलाधिकारी महोदय श्री रमेश रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद कार्यालय एवं नालबंद पुलिस चौकी थाना दक्षिण में सभी धर्मगुरुओं एवं आमजनों संग पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें महोदय द्वारा जुमें की नमाज, आगामी रमजान त्यौहार के दृष्टिगत सभी धर्मगुरुओं एवं आमजनों से आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से त्यौहार मनाने हेतु जागरुक किया गया तथा सभी त्यौहारों के दृष्टिगत सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
साथ ही महोदय के निर्देशानुसार त्यौहारों के मद्देनजर प्रत्येक थाना स्तर पर भी पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें सभी सभ्रांत नागरिकों को गंगा-जमुनी तहजीब व शांतिप्रिय तरीके से त्यौहार मनाने हेतु जागरुक किया जा रहा है ।