थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को चोरी की मोटर साइकिल, व अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र की रोकथाम/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.03.2024 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दौराने रोकथाम जुर्म जरायम ,शान्ति व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व वांछित अपराधी व वाहन चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त कैलाश पुत्र महावीर सिंह को सुरैला बैरियर से, माता के मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP80ER8089 व एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 114/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411 भादवि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1.कैलाश पुत्र महावीर सिंह निवासी छीतली थाना कोतवाली देहात जनपद एटा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त कैलाश –
1.मु0अ0स0 68/17 धारा 201/302/364 भादवि0 थाना पिलुआ जनपद एटा ।
2.मु0अ0सं0 114/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 411 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 जयचन्द्र बाबू शर्मा थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 987 रनवीर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 401 लक्ष्मण सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. का0 1066 प्रवेन्द्र कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6. का0 1243 मो0 रियाज थाना जसराना फिरोजाबाद ।