थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पोक्सो एक्ट में वाछिंत एक शातिर अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र की रोकथाम/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर के मु0अ0सं0 182/2024 धारा 354ख/452 भादवि 7/8 पोक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त ओमकान्त पुत्र धर्म सिंह को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला पान सहाय में खेतो से दिनांक 27.03.2024 को मय एक अदद तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 191/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1.ओमकान्त पुत्र धर्म सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.मु0अ0सं0 182/2024 धारा 354ख/452 भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 191/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक व समय—
1.ग्राम नगला पान सहाय में सन्तोष पंडित जी के खेत में सडक से 50 कदम की दूरी पर थाना क्षेत्र उत्तर जनपद फिरोजाबाद, दिनांक 27.03.2024 समय 21.30 बजे
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री राकेश कुमार गिरी चौ0प्र0 कोटला रोड थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
3. एचसीपी श्री जितेन्द्र पाल राजौरिया थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 402 राजीव कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
4. है0का0 895 चतुर्भुज बघेल उत्तर जनपद फिरोजाबाद