फ़िरोज़ाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र ओम नगर इलाके में जिम के अन्दर हुआ ख़ूनी संघर्ष,5 लोग हुए घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी
वीओ -मामला है ॐ नगर इलाके का, जहाँ मंगलबार की देर रात, पार्षद ऒर जयबीर नानक दो पक्षो में कहासूनी के बाद ख़ूनी संघर्ष हो गया, इस ख़ूनी संघर्ष में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, पीड़ित पक्ष ने पार्षद पर दबंगई का आरोप लगाया है
About Author
Post Views: 244