थाना रसूलपुर पुलिस द्वारा 04 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर सहित 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।📌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मटसैना रोड मरघटी के पास से अभियुक्त हरवीर पुत्र हरगोविन्द निवासी ग्राम रतवा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी उम्र 22 वर्ष को मय एक 04 अदद कारतूस 12 बोर जिन्दा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर 155/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हरवीर उपरोक्त पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
बरामदगी का विवरण –
04 अदद कारतूस बोर जिन्दा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
हरवीर उम्र 22 वर्ष पुत्र हरगोविन्द निवासी ग्राम रतवा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी ।
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0स0 — 155/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उप नि0 श्री सुधीर कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।
2. का0 1576 पवन कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 1169 राम गोपाल थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद ।