वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त ब्रजेश कुमार उर्फ डिम्पू उर्फ कमलकान्त की धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत मूल्य 45 लाख 93 हजार 040 रुपये की अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही ।
🟩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही ।
🟩 गैंगस्टर ब्रजेश कुमार उर्फ डिम्पू उर्फ कमलकान्त पर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 165/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में शातिर अभियुक्त ब्रजेश कुमार उर्फ डिम्पू उर्फ कमलकान्त पुत्र जगदीश निवासी ग्राम अजायपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया कस्बा व थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद की 45 लाख 93 हजार 040 रूपये की अचल सम्पत्ति को अन्तर्गत धारा 14(1) (जब्तीकरण) गिरोहबन्द एव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।
जब्त की गयी अचल सम्पत्ति का विवरण –
01 मकान तीन मंजिला निर्मित तथा चौथी मंजिल मौजा चितावली गाटा सं0 59 रकबा 83.36 वर्ग मीटर ( कीमत 45,90,040 रूपये).
अभियुक्त ब्रजेश कुमार उर्फ डिम्पू उर्फ कमलकान्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0 165/23 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 602/22 धारा 384.323.504 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 49/18 धारा 147.148.452.504.323.324.506 IPC थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 85/16 धारा 147, 148, 323, 342, 504, 506 थाना अजीतमल जनपद औरेया ।
5. मु0अ0स0 171/15 धारा 147.323.504 भादवि थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 799/15 धारा 332, 353, 504, 506 भादवि0 व 194 एम0वी0 एक्ट थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।