थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधाकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा थाना सिरसागंज पर पंजीकृत मु0अ0स0 133/2024 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वाँछित 01 अभियुक्त इरशाद पुत्र शहीद को मुखबिर खास की सूचना पर कोरारा रोड नगला फोजी को जाने वाले रोड पर मोड से दिनाक 22-03-2024 को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त इरशाद के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर के बरामद किए गए है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 146/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. इरशाद पुत्र शहीद निवासी 228 भीखू का ढांणी निम्बाहेणी तहसील तिजारा टपूकडा जिला अलवर (राजस्थान) उम्र करीब 33 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त इरशाद-
1.मु0अ0स0 314/2023 धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशू क्रूरता अधिनियम ।
2.मु0अ0स0 315/2023 धारा 307 भादवि (पु0मु0) ।
3.मु0अ0स0 133/2024 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट ।
4 .मु0अ0सं0 146/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ।
बरामदगी की विवरण-
1.एक अदद तमन्चा 315 बोर ।
2.दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 श्री अमित राय थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.हे0का0 1047 शिवशंकर थाना सिरसागंज जपनद फिरोजाबाद ।
3.का0 455 अखिलेश कुमार थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।