जनपद में पुलिस एलआईयू सहित विभिन्न इंटेलिजेंस एजेंसियां सक्रिय है, शराब पैसा व प्रलोभन देने वालों एवं चुनाव की स्वतंत्रता व शांति को प्रभावित करने वालों पर गुण्डा एक्ट व गैंगस्टार की होगी कार्यवाही।- डीएम , एसएसपी
जिलाधिकारी रमेश रंजन लगातार जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का अपनी पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ भ्रमण कर तथा क्षेत्रीय लोगांें के साथ बैठक कर सीधा संवाद स्थापित कर रहें है। इसी श्रृंखला में आज शनिवार को जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने टूण्डला क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों, बूथों व ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने स्थानीय मतदाताओं, संभ्रात नागरिकों एवं महिला व नए मतदाताओं के साथ बैठक कर उनसे सीधा सम्वाद किया और सभी से भयमुक्त होकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की और उन्हे मतदाता शपथ भी दिलाई। उन्होने कहा कि किसी के द्वारा दिए गए प्रलोभन में न आकर अपने लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वतंत्र व निर्भिक होकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होने क्षेत्र के ग्राम प्रधान, बीएलओ, राशन डीलर व स्थानीय कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह मतदान दिवस के दिन सुबह से ही मतदाताआंे को वोट करने के लिए घर से निकलवाऐं, पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
डीएम, एसएसपी ने टूण्डला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसई व भारतीय विद्यालय जुनियर हाई स्कूल नगला लल्लू लाइन पार के मतदान केन्द्रों, बूथांे व ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया और वहां के सभ्रांत नागरिकांे, मतदाताओं व ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हंे मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि 7 मई को स्वतंत्र रूप से सभी मतदाता अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करंे। बसई में बैठक के दौरान ज्ञात हुआ कि पिछले चुनाव में फर्जी मतदान को लेकर आपस में झगडा हुआ था इसको गम्भीरता से लेते हुए उन्होने पुलिस क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह यहां पर स्पेशली ध्यान रखें कि झगडे़ की पुनरावृत्ति न होने पाए। उन्होने ग्रामीणों को भी समझाते हुए कहा कि आपसी झगडे से भाईचारा खराब होता है व आपके व आपके गांव की छवि खराब होती है जो आपके विकास में भी बाधक होती है, इसलिए स्वतंत्र होकर शांति के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करे। नगला लल्लू लाइन पार में बैठक के दौरान ग्राम प्रधान ने बताया कि पिछले चुनाव में स्थानीय समस्याओं को लेकर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही है सभी लोग उत्साह के साथ मतदान करने को तैयार है। जिलाधिकारी ने सभी को समझाते हुए कहा कि छोटे-छोटे मुददों को लेकर अपने बडे अधिकार को हाथ से न जाने दें और सभी लोग निर्भिक होकर मतदान करें। उन्होने एसडीएम को निर्देशित किया कि वह गांव के रास्ते में जल भराव की समस्या के लिए कल से ही मिटटी डलवाने का कार्य कर दें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह मतदान दिवस 7 मई से 2 दिन पूर्व अपने यहां आए हुए अतिथियों व रिश्तेदारों को प्रत्येक दशा में विदायी कर दें, उस दिन कोई भी बाहरी व्यक्ति जो उस क्षेत्र का मतदाता नही है और वहां पाया जाता है तो उसको गिरफतार कर जेल भेजा जाएगा और जिसके यहां ठहरा हुआ था उसके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए सघन तलाशी अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होने सभी को यह भी बताया कि मतदान केन्द्र पर फोन लेकर नही आना है और यदि कोई भी लेकर आएगा तो उसका फोन जब्त किया जाएगा साथ ही पुलिस कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम टूण्डला, पुलिस क्षेत्राधिकारी टूण्डला, जिला पूर्ति अधिकारी, डीपीआरओ ने भी लोगों को सम्बोधित करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया।