फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव नागऊ में लोहे का गेट ऊपर गिरने से 7 बर्षीय बालक की हुयी मौत, परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अस्पताल से घर ले गए
वीओ -गांव नागऊ में गुरुबार की करीव सुवह साढ़े 10 उस बक्त सनसनी फेल गयी, ज़ब 7 बर्षीय मनीष नामक के ऊपर लोहे का गेट गिर गया, जिससे वह गेट के नीचे दव गया, जिसको आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्स्कों ने बालक को मृत घोषित कर दिया, परिजनों की मानें तो बालक लोहे के गेट पर झूल रहा था, इसी दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है, परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराया अस्पताल से घर ले गए है
About Author
Post Views: 237