जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा थाना रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते हुए क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों संग की गयी मीटिंग ।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 21-03-2023 को जिलाधिकारी फिरोजाबाद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा थाना रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले ज्ञान सरोवर इण्टर कॉलेज एवं सुगरा बेगम गर्ल्स इण्टर कॉलेज के मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया साथ ही दोनों कॉलेजों में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों व आमजनों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछकर उनकी समस्याओं के समयबद्ध निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं अवगत कराया गया कि छोटी से छोटी घटना पर तत्काल डायल 112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचित करें । मीटिंग में सभी को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की शपथ दिलाई गयी । इस दौरान एडीएम फिरोजाबाद, एसडीएम, क्षेत्राधिकारी नगर एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चों एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है । जनपद की सोशल मीडिया पुलिस टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब, कू आदि ) पर 24*7 घंटे सतर्क निगरानी रखी जा रही है । किसी भी मैसेज / ऑडियो / वीडियो को उसकी बिना प्रमाणिकता जाने फारवर्ड / शेयर न करें । अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh