फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के FS मेडिकल कॉलेज के समीप केंटर बाइक सवार दम्पति समेत तीन लोगो लोगो रौदा, एक व्यक्ति मौत, पुत्र पत्नी घायल, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -तेज रफ़्तार के चलते टूंडला क्षेत्र FH मेडिकल कॉलेज के समीप बड़ा हादसा हुआ है, हादसे में 45 वर्षीय अखिलेश प्रताप नामक सक्स की मौत हुई है, जबकि पत्नी और एक बच्चा घायल हुआ है, मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही घायलों का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है, मृतक बाइक सवार फरुखाबाद का निवासी है, जो पत्नी और बच्चे साथ आगरा की तरफ से फरुखाबाद जा रहा था, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है
About Author
Post Views: 170