नालबंद मार्केट की दो मंजिला बिल्डिंग में लगी भयंकर आग,मची अफरा तफरी
एंकर – यूपी के फ़िरोज़ाबाद शहर के नालबंद मार्केट की दो मंजिला ईमारत में भयंकर आग लगने से अफरा तफरी मच गयीं, मोके पर पहुंची पुलिस और फायर फाइटरों ने कड़ी मसकद के बाद, बेकाबू आग पर काबू पा लिया,चाय बनाते से समय आग लगी थी
वीओ -ऊँची ऊँची उठती आग की लपटे सब कुछ जलाने को आमादा है, तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र के नालबंद मार्केट की,जहाँ साजिद हुसैन नामक ब्यक्ति की बिल्डिंग में उस बक्त आग लग गयीं, ज़ब उसकी पत्नी चाय बना रही थी, इसी एक चिंगारी कपड़ों पर गिर गयीं, जिससे आग ने अपना बिकराल रूप धारण कर लिया, और आग ने घर का पूरा सामान राख़ कर दी, घटना की सूचना पर जिले की कई दमकल गाड़ियों के साथ पुलिस ओर फायर फाइटर भी पहुंच गये, कड़ी मसकद कर फायर फाइटरो ने बेकाबू आग पर काबू पा लिया, बो गनीमत रही आग पूरे मार्केट में नहीं फैली बरना हादसा बड़ा हो सकता था, बताया जाता है साजिद नामक सक्स बिलिंग में नीचे मार्केट में चिकिन सेंटर है और ऊपर के एक हिस्से में चिकिन होटल है दूसरी साइड में परिवार के साथ निवास करता है, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है