एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरो को चोरी के कुल 15 किलो 758 ग्राम रांगा बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।
दिनांक 17.03.2024 को वादी श्री अजहर पुत्र अफजाल नि0 गली न0 22 अजमेरी गेट आकाशवाणी रोड थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ने थाना उपस्थित आकर अपने काले बाबू की तकिया थाना क्षेत्र रामगढ फिरोजाबाद स्थित गोदाम से अभियुक्तगण 1. इसरत पुत्र मकसूद निवासी गली नं0 26 आकाशवाणी रोड अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद , 2. हैदर पुत्र गुलाम नबी निवासी उर्दू नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद , 3. राहुल पुत्र शानमोहम्मद निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद, 4. हंसा पुत्र खुदाबक्श निवासी खैरिया पटीकरा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद, 5. टप्पू उर्फ राशिद पुत्र नूरमोहम्मद निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद द्वारा करीब 35-40 किलो रांगा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना पर मु0अ0सं0159/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोर गये माल की बरामदगी कर मुकदमे का सफल अनावरण करने के दिशा निर्देश दिये गये थे ।
उक्त अभियोग मे माल बरामदगी एवम अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा निर्देशित किया गया निर्देशो के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना रामगढ पुलिस की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 18.03.2024 को 02 अभियुक्तगण 1. इसरत पुत्र मकसूद निवासी गली नं0 26 आकाशवाणी रोड अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद , 2. हैदर पुत्र गुलाम नबी निवासी उर्दू नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को आकाशवाणी रोड पर स्थित शिव मंदिर के पीछे खाली जगह थाना क्षेत्र रामगढ, से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये रांगा मे से कुल 15 किलो 758 ग्राम रांगा (अभि0 हैदर से 4 किलो 462 ग्राम व अभियुक्त इसरत से 11 किलो 292 ग्राम ) रांगा बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । शीघ्र ही शेष अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चोरी गया शतप्रतिशत माल बरामद किया जायेगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. इसरत पुत्र मकसूद निवासी गली नं0 26 आकाशवाणी रोड अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद।
2. . हैदर पुत्र गुलाम नबी निवासी उर्दू नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0स0 159/24 धारा 457/380/411 भादवि भा0द0वि0 ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान दिनांक व समय— दिनांक 18.03.2024 समय 09.5045 बजे आकाशवाणी रोड पर स्थित शिव मंदिर के पीछे खाली जगह थाना क्षेत्र रामगढ ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर एक स्वर मे बताया कि हम लोग आपस में दोस्त है हम दोनो ने अपने तीन साथी 1. राहुल पुत्र शानमोहम्मद निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद, 2. हंसा पुत्र खुदाबक्श निवासी खैरिया पटीकरा थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद, 3. टप्पू उर्फ राशिद पुत्र नूरमोहम्मद निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद के साथ मिलकर 16-3-24 की रात को काले बाबू की तकिया स्थित गोदाम से पीछे की दीवार फांदकर चोरी किया था। जिसमे हम पांचो लोगो ने रांगा को काटकर आपस मे बाट लिया था। जब हमे पता चला की कि हमारे विरुद्ध थाना पर रिपोर्ट हो गयी है तो हम लोग बचने के लिये अपने-अपने हिस्से का माल लेकर अलग-अलग हो गये । आज हम दोनो यहा पर उक्त सामान को बेचने की फिराक मे थे कि आपने हमे पकड लिया। । साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये।
कुल बरामदगीः-
1-कुल 15 किलो 758 ग्राम रांगा (अभि0 हैदर से 4 किलो 462 ग्राम व अभियुक्त इसरत से 11 किलो 292 ग्राम ) रांगा ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना रामगढ पुलिस टीम:-
1.श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक 2.व0उ0नि0 संजुल पाण्डेय
3.है0का0 737 राजकुमार 4. है0का0 545 प्रहलाद चौधरी
5. है0का0 670 मोहन श्याम 6. है0का0 343 योगेश कुमार
7.का0 1330 योगेन्द्र 8.का0 301 सुशील कुमार