थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वाँछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफतार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जघन्य/संगीन अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.03.2024 को थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 95/24 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण 1. हरवीर सिह उर्फ कम्पू पुत्र आछेलाल 2. अजय पुत्र फूलन सिंह को अपने अपने मसकन से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. हरवीर सिह उर्फ कम्पू पुत्र आछेलाल निवासी नगला नदिया थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद ।
2. अजय पुत्र फूलन सिंह निवासी विलासपुर थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त हरवीर सिंह-
1. मु0अ0सं0 466/2023 धारा 147/148/149/302 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 611/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय-
1. मु0अ0सं0 466/2023 धारा 147/148/149/302 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री अन्जीश कुमार सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री मुनेश कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 02 सहदेव सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 716 अकित कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. का0 574 रोहित कुन्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।