थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल लूट कर भाग जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से लूट / चोरी के 12 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल मय फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध असलहा बरामद ।
थाना रसूलपुर क्षेत्र से चोरी की गयी स्पलैण्डर मोटरसाइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर लूट / चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत चोर / लुटेरों व अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04.03.2024 को देवेश चौक पर खड़ी महिला से जबरदस्ती कर उसका मोबाइल लूट कर ले जाने वाली घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. आफताब उर्फ छोटू पुत्र इन्तजार नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र- 25 वर्ष 2. आलोक पुत्र धर्मेन्द्र नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र- 19 वर्ष 3. अमन पुत्र हरिशंकर नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र-20 वर्ष को दिनांक 17.03.2024 समय 21.15 बजे रहना नाले की पटरी से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे से मुकमदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मोबाइल सहित कुल 12 अदद मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चोरी की मो0सा0 स्पेलेन्डर प्रो जो थाना क्षेत्र रसूलपुर से चोरी की थी जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर अभियुक्तगण लोगों से लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे मय अवैध तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर से बरामद हुआ है । अभियुक्तगण 1. आफताब उर्फ छोटू पुत्र इन्तजार नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र- 25 वर्ष 2. आलोक पुत्र धर्मेन्द्र नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र- 19 वर्ष 3. अमन पुत्र हरिशंकर नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र-20 वर्ष थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 167/24 धारा 392 भादवि में प्रकाश में आये वाँछित अभियुक्तगण हैं । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. आफताब उर्फ छोटू पुत्र इन्तजार नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र- 25 वर्ष
2. आलोक पुत्र धर्मेन्द्र नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र- 19 वर्ष
3. अमन पुत्र हरिशंकर नि0 मथुरा नगर थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद उम्र-20 वर्ष
4.
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आफताब उर्फ छोटूः-
1.मु0अ0सं0 819/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0 167/24 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
3.मु0अ0सं0 168/24 धारा 411/414/420/482 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरो0
आपराधिक इतिहास अभियुक्त आलोकः-
1. मु0अ0सं0 167/24 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 168/24 धारा 411/414/420/482 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरो0
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमनः-
1. मु0अ0सं0 167/24 धारा 392/411 भादवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 168/24 धारा 411/414/420/482 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना उत्तर फिरो0
बरामदगी का विवरणः-
1. 12 अदद मोबाइल फोन लूट व चोरी से सम्बन्धित
2. 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. 01 अदद स्पेलेन्डर प्रो मोटरसाइकिल
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अर्जुन राठी चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री जतिनपाल सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. है0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. हे0का0 722 अजीत कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 836 लवप्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 150 रवि कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
9. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
10. का0 संतोष कुन्तल सर्विलांस सेल जनपद फिरोजाबाद ।