वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 01अभियुक्त को अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अवैध असलाह रखने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 अभियुक्त शेर सिंह पुत्र भोजराज को खाटू श्याम को पुराना तिराहा बाइपास वहद ग्राम उसायनी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद किए गए हैं । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान —-
1.दिनांक 16.03.2024 समय 21.30 बजे , खाटूश्याम तिराहा पुराना बाइपास वहद ग्राम उसायनी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. शेर सिंह पुत्र भोजराज निवासी जरौली कलाँ थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शेर सिंह उपरोक्त–
1. मु0अ0सं0 743/2023 धारा 323/452/504/506 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 201/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. का0 885 गौरव रावत थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।