फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला चुंगी ओवर ब्रिज पर फॉर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दाम्पति समेत 3 लोगो को मारी टक्कर,घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया,बाइक सवार उसायनी स्थित वैष्णों देवी धाम माता के दर्शन करने जा रहे थे,
वीओ -तेज रफ़्तार के चलते फिर हुआ हादसा, घटना कोटला चुंगी के समीप ओवर ब्रिज की, जहाँ फॉर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार तीन लोगो को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार मुकेश उर्फ़ मोनू चार साल बच्चा घायल हुआ है, जबकि महिला के मामूली चोट आयी है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, बाइक सवार दाम्पति मासूम बच्चे के साथ आशफाबाद से उसायनी स्थित वैष्णों देवी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे,
About Author
Post Views: 241