फ़िरोज़ाबाद के थाना रजावली क्षेत्र के गांव गढ़सेखु पुर में पारिवारिक झगडे को लेकर देवर ने देवरानी ने भाभी को बुरी तरह से पीटा, पीड़ित महिला ने कराई FIR दर्ज
वीओ -मामला है गांव गढ़सेखु पुर का, रीना नामक महिला को उसके देवर कमल सिंह और देवरानी ने मारपीट कर सिर से हमला कर दिया, जिससे महिला घायल हुयी है, घटना के पीछे पारिवारिक विवाद वताया जा रहा है, पीड़ित महिला ने मामले को लेकर पुलिस थाने में केश दर्ज करा दिया है, पुलिस ने घायल महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है
About Author
Post Views: 289