डीएम, एसएसपी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर चुनाव आचार संहिता का कडाई से पालन करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने तथा लगने वाली चुनाव आदर्श आचार संहिता का सभी राजनैतिक दलों के नेताआंे, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से कडाई से पालन कराने के लिए शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी से स्पष्ट रूप से कहा कि लोकसभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा। इसके लिए लगने वाली चुनाव आचार संहिता का कढाई से पालन करने के लिए उन्होने चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स एवं निर्दंेशों को अवगत कराते हुए पालन करने के निर्देश दिए।
उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है। उन्होने स्पष्ट कहा कि आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चुनाव आदर्श आचार संहिता की सुसंगत धाराआंे में कार्यवाही की जाएगी। उन्होने फ्लाइंग स्काॅड व स्थैतिक निगरानी की टीमों में लगाए गए अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए कि वह जनपद में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन पर अपनी पैनी नजर बनाए रखें और रात दिन घूम-घूम कर अवैध नकदी, बिना परमिशन लिए चुनावी गोष्ठियां, सभाए आदि पर अपनी नजर बनाए रखें। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतें एवं नगर निगम के अधिकारियांे को भी निर्देश दिए कि आचार संहिता लगते ही तत्काल अपने क्षेत्रों से सभी राजनैतिक झण्डे, बैनर, होर्डिंग हटवाना सुनिश्चित करें, इसके लिए अभी से पूरी प्लांनिग करके तैयारी कर ली जाए।
बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों व उनके कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी भी प्रकार से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होते हुए पाया जाता है तो चुनाव आदर्श आचार संहिता एवं भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। उन्होने सभी को बताया कि पुलिस लाइन में स्थापित सोशल मीडीया सेल पूरी तरह सक्रिय रहकर 24 घण्टों सभी सोशल साइटों की कडी निगरानी कर रही है, यदि कुछ भी गड़बड़ी अथवा भ्रामक व भडकाऊ पोस्ट डालने पर कडी कार्यवाही होगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि कोई प्रत्याशी अथवा दल सरकारी व गैर सरकारी भवनों, दीवारों पर बाॅल पेण्टिंग नही कर सकते है। उन्होने कहा कि जुलुस न निकालें, चुनावी कैम्पैनिंग के दौरान व सोशल मीडीया पर पर्सनल कमंेट न करें, भीड़ एकत्रित न करें सहित ऐसा कुछ न करें जिससे चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होने कहा कि सभी चुनावी कार्यक्रमों की परमिशन लेकर ही कार्यक्रम करें। बैठक के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, समस्त उपजिलाधिकारी, सभी तहसीलदार व प्रभारी अधिकारी, नोडल व सहायक नोडल सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।