आज दिनांक 15-03-2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी फिरोजाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद,एडीएम फिरोजाबाद, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण द्वारा जनपद की विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों संग मीटिंग आयोजित की गयी । जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी तरीके से सकुशल सम्पन्न कारने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी । जिसमें सभी को अवगत कराया गया किः-

1-पूरे चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की महती भूमिका होती है ।

2-राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करने के संबंध में उनके सुझाव , विचार एवं आपत्ति आमंत्रित किए गए जिस पर चुनाव आयोग के नियमानुसार कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया । .

3-मा0 चुनाव आयोग के निर्देशन से जो चुनाव की प्रक्रिया में उनकी भूमिका होती है इस सम्बन्ध में हाइलाइट किया गया ।

4-मुख्य रूप से चुनाव की घोषणा के बाद एमसीसी का पालन कैसे कराया जाए । उसके पश्चात चुनाव के निर्देशानुसार कैसे परमीशन लेनी पडती है उसकी क्या प्रक्रिया है । कितनी गाडी लेकर चल सकते हैं । आचार संहिता के सम्पूर्ण नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी ।

5-सभी से आग्रह किया गया कि घोषणा होंने के साथ ही वह अपने-अपने बैनर, पोस्टर, वॉल पेन्टिग, होर्डिंग आदि को स्वतः हटा लें ।

6-एमसीसी के समस्त निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया और आग्रह किया गया कि पूरे चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करें ।

7-चुनाव मतदान के समय जो राजनीतिक दल के सदस्यों द्वारा किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि मतदान केन्द्रों के भ्रमण के सम्बन्ध में तथा सोशल मीडिया पॉलिसी के सम्बन्ध में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कैसे संयमित रहना है इसकी जानकारी दी गयी ।

8-आचार संहिता के उल्लंघन से किन-किन पर कैसी कार्यवाही हो सकती है जिसमें विभिन्न एक्टों के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh