थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।📌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत,पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 वारंटी अवरार उर्फ बब्बू पुत्र इखलाक वेग निवासी साबिर अली के मकान में गली नं0 10/2 मोहल्ला मसरुरगंज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित बाद संख्या 2433/17 धारा 354/504/506 भादवि को उसके घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
अवरार उर्फ बब्बू उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र इखलाक वेग निवासी साबिर अली के मकान में गली नं0 10/2 मोहल्ला मसरुरगंज थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री अजय सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 1023 मो0 आफताब थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 356 अभिषेक उज्जवल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।