प्रेस नोट दिनांक 15-03-2024 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा 2 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गये 08 मोबाइल, रुपये व अन्य माल बरामद ।
अभियुक्त आसिफ उर्फ थोदिंला थाना रामगढ का टॉप-10 अपराधी है जिस पर डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा चोर / लुटेर अपराधियों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14-03-2024 को 02 अभियुक्तगण 1. आसिफ उर्फ थोदिला पुत्र उम्रदराज 2.शिव मोहन पुत्र सुरेश चन्द्र को नगला मिर्जा बडा मोड के पास खोखे के पास बम्बा बाईपास रोड थाना क्षेत्र रामगढ, से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0 83/24 धारा 380/411/413 भादवि मे चोरी गये एक अदद मोबाईल व 2000 रुपये व मु0अ0सं0 123/24 धारा 379/411/413 भादवि मे चोरी गया एक अदद मोबाईल व 116/24 धारा 380/411/413 भादवि मे चोरी गये मोबाईल ,पर्स,आधार कार्ड व 500 रुपये,बरामद किए गए हैं । अभियुक्तगण से माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413 भादवि की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग मु0अ0सं0 155/24 धारा 41/102 दं0प्र0स0 411/413/414 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर एक स्वर में बताया कि हम लोग आपस में दोस्त हैं हम लोग ओटो में सवारी बनकर बैठ जाते हैं तथा मौका देखककर सवारियों के मोबाइल व सामान चोरी कर लेते हैं जो मोबाइल हम लोगों से बरामद हुये हैं, वह मोबाइल भी हम दोनों ने कई स्थानों टुण्डला , फिरोजाबाद आदि से चुराये हैं । हम इन मोबाइलों को प्रमोद कुमार निवासी सन्तोष नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद को बेचने के लिए यहा खडे होकर प्रमोद का इन्तजार कर रहे थे । हम चोरी का सामान प्रमोद को बेचते हैं करीब 07-08 दिन पहले प्रताप नगर में मेरे साथी शिव मोहन ने मुझे अपने परिचित मुकेश के घर में बुला लिया था हम दोनों ने मौका पाकर उसके घर से मोबाईल, पैसा व जेवरात चोरी किये थे व बरामद 500 रुपये व मोबाइल , लेडीज पर्स व आधार कार्ड के बारे मे जानकारी की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों से करीब 15- -20 दिन साँती रोड़ नगला पीपरिया स्थित एक दुकान के काउंटर से चोरी किये थे। साहब जेवरातों को हम राह चलते अन्जान लोगों के बेच देते हैं जिनसे प्राप्त रुपयों को हम अपने शौक मौज मे खर्च कर देते हैं। साहब गलती हो गयी माफ कर दीजिये।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. आसिफ उर्फ थोदिला पुत्र उम्रदराज निवासी कश्मीरी गेट गली न0 24थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2.शिव मोहन पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम गंगलई थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
फरार-
1-प्रमोद कुमार पुत्र नामालूम निवासी सन्तोष नगर थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगीः-
1.एक अदद मोबाईल फोन सम्बन्धित मु0अ0स0 123/24 धारा 379/411/413 भादवि ।
2. एक अदद मोवाईल व 2000 रुपये सम्बन्धित मु0अ0स0 83/24 धारा 380/411/413 भादवि
3. एक अदद मोबाईल , आधार कार्ड , एक अदद लेडीज पर्स 500 रुपये सम्बन्धित मु0अ0स0 116/24 धारा 380/411/413 भादवि ।
4.05 अदद मोबाईल सम्बन्धित 155/24 धारा 41/102 दं0प्र0स0 411/413/414 भादवि ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान दिनांक व समय— दिनांक 14.03.2024 समय 23.45 बजे नगला मिर्जा बडा मोड के पास खोखे के पास बम्बा बाईपास रोड थाना क्षेत्र रामगढ ।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0स0 155/24 धारा 41/102 दं0प्र0स0 411/413/414 भादवि ।
आपराधिक इतिहास आसिफ उर्फ थोदिंला–
1. मु0अ0स0 418/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0स0 396/2016 धारा 323/324/504 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0स0 774/2017 धारा 41/102 सीआरपीसी थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0स0 274/2018 धारा 379/411 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0स0 403/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0स0 302/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
7.मु0अ0स0 393/2021 धारा 354बी/452/504/506 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
8.मु0अ0स0 405/2021 धारा 394/411 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
9.मु0अ0स0 406/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0स0 08/2022 धारा 60 आवकारी अधि0 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
11.मु0अ0स0 382/2022 धारा 60 आवकारी अधि0 थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं0 775/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
13.मु0अ0सं0 663/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
14.मु0अ0सं0 624/15 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
15.मु0अ0सं0 123/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
16. मु0अ0स0 83/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
17. मु0अ0स0 116/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
18. मु0अ0स0 155/24 धारा 41/102 दं0प्र0स0 411/413/414 भा0द0वि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास शिवमोहन–
1. मु0अ0सं0 123/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 83/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 116/24 धारा 380/411/413 भादवि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 155/24 धारा 41/102 दं0प्र0स0 411/413/414 भा0द0वि थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1-श्री प्रदीप कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
2-निरीक्षक अपराध श्री रामप्रवेश थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 मौहम्मद अकरम थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
4-है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
5-का0 1330 योगेन्द्र थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
6-है0का0 670 मोहन श्याम , थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
7-है0का0 343 योगेश कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।
8-का0 301 सुशील कुमार थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद ।