ट्रैन से गिरकर महिला का पैर कटा महिला ने लगाया टीटी पर टिकट छीनने का आरोप
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर महिला रानी पत्नी कालीचरण निवासी शासनी गेट अलीगढ़ ट्रेन से गिरने से एक टांग से पैर कट गया जीआरपी ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया महिला का आरोप है उससे टीटी ने टिकट छीन लिया
रानी पत्नी कालीचरण निवासी शासनी गेट अलीगढ़ महावोध एक्सप्रेस से अलीगढ़ से इटावा के लिए बैठी थी शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर गिर गयी और उनकी टांग कट गई रानी देवी का कहना है उनपर साधारण टिकट था रिजर्वेशन में बैठ गयी तो टीटी ने टिकट छीन ली और पैसे मांगे जीआरपी ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है
जीआरपी प्रभारी योगेंद्र से फोन पर सम्पर्क हुआ तो उन्होंने बताया महावोध एक्सप्रेस से महिला गिरकर घायल हो गयी जीआरपी ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया
About Author
Post Views: 330