जो खुद की सीट नहीं जीत पाए वो भाजपा को झूठी दिलासा दे रहे- रामगोपाल

देव रिसोर्ट में आयोजित कठेरिया समाज की संबिधान बचाओ संकल्प रैली में बोले सपा के राष्ट्रीय महासचिव
फ़िरोज़ाबाद
शिकोहाबाद। जो लोग विधान सभा में सपा के प्रत्यासी से हार गये। वो अब भाजपा के नेताओं को झूठी दिलासा देकर लोकसभा सीट को जिता रहे हैं। जबकि वो अपनी सीट तक नहीं बचा पाए।बसपा भाजपा पर जमकर हमला बोला

उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने हाईवे किनारे स्थित देव रिसोर्ट में आयोजित कठेरिया समाज की मीटिंग में व्यक्त किये। उन्होंने सपा मुखिया के समधी का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के सर्वे में फिरोजाबाद सीट पर अक्षय यादव को जीता हुआ दिखाया जा रहा है।

सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव से पूछा INIDIA का प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन होगा तो बो बताने के बजाय भड़क गए

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh