फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव कोरारी खेड़ा के सब्जी लेने जा रहे सायकिल सवार वृद्ध को टैक्टर ट्राली ने रौदा, हुयी दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

वीओ – तेज रफ़्तार टैक्टर ट्राली सायकिल सवार वृद्ध की जान ले ली, पूरा मामला है बुधबार की रात का, जहाँ बेकाबू टैक्टर ट्राली सायकिल सवार वृद्ध को रोड दिया, जिससे सायकिल सवार ॐ प्रकाश नामक वृद्ध की दर्दनाक मौत हुयी है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,मृतक वृद्ध खेड़ा खुर्द का निवासी है, सायकिल से सब्जी लेने जा रहा था, इसी दौरान तेज रफ़्तार का शिकार हो गया, पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh