पुलिस की मौजूदगी में ट्रक चालक को भीड़ ने जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले टूंडला टोल प्लाजा के समीप हाइवे पर भीड़ ने एक ट्रक चालक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल हुआ है, बताया जता है थाना मक्खनपुर पुलिस को चालक एक महिला को ट्रक में लेकर जा रहा है, महिला चीख कर मदत मांग रही है, सुचना पर पुलिस पीछे कर ट्रक को टूंडला टोल प्लाजा के पास पकड़ लिया, भीड़ भी मोके पर आग गयी,घटना की जानकारी भीड़ को हुयी बेसे ही भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में ट्रक चालक को खिड़की से खींचकर जमकर पिटाई कर दी, बड़ी मुश्किल ने भीड़ के चंगुल से चालक को बचाया, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है, मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है
About Author
Post Views: 319