बीच रोड पर एक महिला ने बहन भाई को चप्पलो से पीटा,लाइव वीडियो आया सामने
फ़िरोज़ाबाद शहर के जलेसर रोड पर एक महिला ने एक महिला और उसके बेटे को बीच रोड पर चप्पलो से पिटाई कर दी,घटना की सूचना पुलिस भी पहुंच गयीं, पुलिस दोनों महिलाओ को पुलिस थाने ले गयीं है
बीच रोड एक महिला दूसरी महिला पर चप्पलो की बरसा कर रही है, तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद शहर के जलेसर रोड विभग नगर चौराहे की, चप्पलो से पिटाई कर रही महिला का नाम शिल्पी सिंघल है, और दूसरी दूसरे पक्ष की महिला स्वेता गुप्ता है, अब आपको बीच रोड पर हुई मारपीट की बजह भी बात दें,स्वेता गुप्ता का भाई राहुल गुप्ता का करीव 1100 रूपये थे, आज राहुल अपनी बहन के पास गया था, इसी दौरान शिल्पी ने बेटे ने पकड़ मारपीट कर दी, भाई को बचाने आयी महिला को चप्पलो से पिटाई कर दी, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयीं और पुलिस ने दोनों पक्षों की महिलाओ को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है