फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी की बड़ी खेप को बिल्टीगढ़ अंडर पास से पकड़ा है,पुलिस ने एक करोड़ की कीमत का गांजा के 3तस्करो को गिरफ्तार किया है,
वीओ -पुलिस कस्टडी जा रहे किशनो शर्मा, सुमित और अब्दुल है, तीनो आरोपी मादक पदार्थ है, गुरुबार की सुवह SOG पुलिस और थाना मक्खनपुर पुलिस ने गांव बिल्टीगढ़ अंडर पास से मादक पदार्थ की बड़ी को पकड़ा है, बिना नंबर के पार्सल ट्रक से उड़िया से तस्करी कर लायी जा रही थी, पुलिस ने मोके से करीव एक करोड़ रुपय की कीमत का गांजा के साथ तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है, पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है मादक पदार्थ तस्कर आगरा मथुरा NCR और राजस्थान में 5 गुनी रेटो पर सप्लाई करते है, पुलिस ने तीनो आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है, अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियो की तलाश में जुट गयी है
About Author
Post Views: 280