पीएम ने कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से लाइव संवाद स्थापित करते हुए उनके जीवन स्तर को जाना।

पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का लॉन्च किया, जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा।

सदर विधायक मनीष असीजा, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जन प्रतिनिधि व अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को शहर के पालिवाल आॅडिटोरियम हाॅल में बडी संख्या लाभार्थियों द्वारा एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण देखा गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जन कल्यांण से सम्बन्धित पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च किये जाने, पीएम-दक्ष योजना, लाभार्थियों को लोन स्वीकृत, तथा नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सैप्टिक टैंक से सम्बन्धित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पी०पी०ई० किट वितरण कार्यकम तथा लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जन कल्यांण से सम्बन्धित पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल को लॉन्च किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी), राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) के माध्यम से एक लाख लाभार्थियों को रियायती ऋण वितरण किया। मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा नमस्ते योजनान्तर्गत सीवर और सैप्टिक टैंक से सम्बन्धित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पी०पी०ई० किट वितरण किया। इसी श्रंृखला में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, कैनरा बैंक तथा उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक के माध्यम से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी), राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) द्वारा जनपद के 594 तथा अनुसूचित वर्ग के कुल 904 लाभार्थियों को लोन वितरित किये गये। पीएम-दक्ष योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 60 बच्चों को ग्रीन पार्क स्किल फाउंडेसन टूण्डला द्वारा कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नमस्ते योजनान्तर्गत नगरीय निकायों में सीवर और सैप्टिक टैंक से सम्बन्धित कार्मिकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड, पी०पी०ई० किट वितरण किया गया। प्रतिकात्मक रूप से मंचासीन मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, समाज कल्याण अधिकारी डा0 राजमती, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के एम सिंह, अपर आयुक्त अब्बास नकवी द्वारा लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर किट पी0पी0ई0 किट व पासबुक वितरण कर उन्हे सम्मानित किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh