थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा अर्न्तजनपदीय वाहन चोर को मय चोरी की एक अदद मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 13.03.2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुमित कठेरिया पुत्र पप्पू कठेरिया को छीछामई नहर पुल के पास से समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल HF DELUXE चैसिस नम्बर MBLHAW025JM00925 व इन्जन न0 HA11ENJGM00972 (चोरी की) बरामद की गयी । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 143/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
सुमित कठेरिया पुत्र पप्पू कठेरिया निवासी मो0 खेडा ज्ञानदीप स्कूल के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल HF DELUXE (चोरी की) ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 445/2022 धारा 379/411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 143/24 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार पौनियां थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 980 जयप्रकाश थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. हो0गा0 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।