थाना जसराना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा हत्या के मुकदमे में वाँछित चल रहे 15,000/- रूपये के ईनामियाँ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्घ चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या के मामले में वांछित एवं 15,000/- रुपये के ईनामियां अभियुक्त राजकुमार को दिनांक 12.01.2024 को उतरारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 09/24 धारा 323/302/328 भादवि में वाँछित अभियुक्त है । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का विवरण-
वादिया श्रीमती निर्मला देवी निवासी पलिया दोयम थाना जसराना द्वारा दिनांक 06.01.2024 को थाना जसराना पर अपनी पुत्रवधु द्वारा अपने प्रेमी व अन्य साथियों के साथ मिलकर वादिया के पुत्र व अपने पति की हत्या कर फँदे पर लटकाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी जिस आधार पर मु0अ0सं0 09/24 धारा 147/323/302 भादवि पंजीकृत किया गया था । मुकदमा उपरोक्त में मृतक सोनू की पत्नी प्रीती द्वारा अपने पति व अपनी सास को अल्प्राजोलम टेबलेट देकर, अपने प्रेमी व अन्य साथियों के सहयोग से अपने पति की हत्या कर फँदे पर लटका दिया गया था । उक्त घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है । घटना में संलिप्त सहअभियुक्त / ईनामियाँ राजकुमार उर्फ रामकुमार को आज दिनांक 13.03.2024 को थाना जसराना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राजकुमार उर्फ रामकुमार पुत्र नेम सिह निवासी ग्राम एनी सनौरा थाना खैरगढ़ जनपद फिरोजाबाद हाल निवासी ग्राम घाघऊ खुर्द थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजकुमार –
1. मु0अ0सं0 460/12 धारा 307/504/506 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 744/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 13/13 धारा 392/411 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 41/13 धारा 411 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 103/14 धारा 21/22 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 621/12 धारा 394/411 भादवि थाना नारखी फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 09/24 धारा 09/24 धारा 323/302/328 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक श्री अनुज कुमार प्रभारी एसओजी / सर्विलांस मय टीम फिरोजाबाद ।
2. थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 सोमिल राठी, 4-का0 642 विनोद कुमार, 5-का0 824 आसू सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
एसओजी / सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबादः-
1-उ0नि0 श्री विमलेश त्रिपाठी,2. मु0आ0 181 प्रशान्त कुमार 3. मु0आ0 837 अमित चौहान 4. मु0आ0 186 करनवीर सिंह । 5.मु0आ0 1059 देवेन्द्र कुमार 6. मु0आ0 326 अनिल कुमार 7. मु0आ0 950 लखन 8. आऱक्षी 118 रघुराज सिंह 9. आरक्षी 887 उग्रसेन 10. आरक्षी 723 कृष्णकुमार 11. आरक्षी 1176 लोकेश गौतम 12. मु0आ0 439 जय नारायन 13. मु0आ0 380 हरवीर कुन्तल 14. मु0आ0 736 सुशील कुमार 15. मु0आ0 953 ललित शर्मा 16. आरक्षी 369 संतोष कुमार 17. आरक्षी 920 सन्दीप कुमार 18. आरक्षी 879 जयप्रकाश 19. चालक है0का0 रमाकांत 20. चालक है0का0 प्रेम कुमार ।