फ़िरोज़ाबाद के कहरल चौराहे के पास तेज रफ़्तार बाइक असंतुलित होकर पलटी, हादसे बाइक सवार 3 बच्चे समेत 5 लोग घायल हुये है, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
वीओ -जरा सी लापरवाही ने बाइक सवार 5 लोग हादसे से शिकार हुये है,ताज़ा मामला है थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल चौराहे के पास का,बताया जाता है दम्पति कुलदीप अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से फ़िरोज़ाबाद से इटावा जा रहे थे, इसी दौरान बाइक डिस्बेलेश होकर पलट गयीं, हादसे में बाइक सवार दम्पति और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुये है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मद्त से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है
About Author
Post Views: 504