भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओ ने फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर में एकजुट होकर पहुंचकर की नारेबाजी,आरोप है किसान संगठन पर टिप्पड़ी और अभद्रता करने वाले आरोपी के लिए कार्यवाही की मांग की है
वीओ -थाना पुलिस यह भीड़ भारतीय किसान यूनियन भानु का कार्यकर्त्ता है, मंगलबार की दोपहर मरीव 1 बजे संगठन के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष के नेतत्व में एकजुट होकर थाना उत्तर पहुंच गए , प्रदर्शन कारी जिलाध्यक्ष की मानें तो बीते दिन नगर निगम में उदय नामक व्यक्ति ने संगठन के बारे अभद्र टिप्पणी की थी,जिसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है,कार्यवाही नहीं हुयी तो आंदोलन किया जायेगा
About Author
Post Views: 189