मरीज बनकर पहुँची महिला एसडीएम ने खोली स्वास्थ्य केेंद्र की पोल,एसडीएम सदर ने घूंघट की ओट में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण एसडीएम सदर कृति राज घूंघट की ओट में आम महिला मरीज बनकर पर्चा बनवाया,घूंघट किए हुए ही डॉक्टर के पास पहुंची, डॉक्टर का व्यवहार सही नहीं मिला
घूंघट वाली महिला के एसडीएम सदर होने की जानकारी होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ में हड़कंप मचा निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टॉक में 50 फ़ीसदी दवाएं एक्सपायर पाई गई।साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर अनेक खामियां पाई गई।
About Author
Post Views: 340