पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध फिरोजाबाद पुलिस की सख्त / प्रभावी कार्यवाही
थाना सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नगला बाग निवासी भू-माफिया गैंग लीडर संतोष उर्फ पप्पू व उसके गैंग के साथी सदस्यों (गैंग लीडर सहित कुल 08 सदस्य) के खिलाफ की जा रही है लगातार कार्यवाही….
गैंग लीडर संतोष उर्फ पप्पू व उसके गैंग के अन्य 07 साथी सदस्यों के विरूद्ध थाना सिरसागंज पर गैंग नम्बर डी 76 भू-माफिया गैंग दिनांक 09-03-2024 को किया गया है पंजीकृत…..
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध की जा रही धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण के उपरान्त गैंग पंजीकृत कर गैंग के सदस्यों की, की जायेगी निरन्तर निगरानी ।
भू-माफिया गैंग लीडर संतोष व उसके साथियों के विरुद्ध कई जनपदों के विभिन्न थानों पर धोखाधड़ी सहित पंजीकृत हैं दर्जनों मुकदमे ।
भू-माफिया गैंग लीडर संतोष की पूर्व में करीब 10 करोड़ रुपये की चल-अचल सम्पत्ति को किया जा चुका है कुर्क ।
गैंग के अन्य सदस्यों की अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति की चल रही है जाँच ।
अवैध सम्पत्ति पाये जाने पर गैंग के सदस्यों की भी सम्पत्ति होगी कुर्क ।
गैंग लीडर व उसके सभी सदस्यों की प्रत्येक गतिविधि व अपराध में सहयोग करने वालों पर है पुलिस की सतर्क दृष्टि ।
गैंग लीडर संतोष उर्फ पप्पू पुत्र लेजम सिंह निवासी नगला बाग थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद की, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रशासनिक एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 18-01-2024 को गिरोह बन्द एवं असमाजिक क्रिया कलाप निवारण अधिनियम(गैंगस्टर एक्ट) की धारा 14(1) के अन्तर्गत लगभग 10 करोड़ रुपये की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है ।
दिनांक 09-03-2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के आदेशानुसार गैंग लीडर संतोष उर्फ पप्पू व गैंग के अन्य सदस्यों 1-अनूप पुत्र विष्णु दयाल निवासी चन्दपुरा थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।, 2-रवि प्रताप पुत्र विष्णुदयाल निवासी चन्दपुरा थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद, 3-आछेलाल जाटव पुत्र स्व0 श्री चेतराम जाटव निवासी ग्राम सरैया थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद, 4-राहुल कुमार उर्फ अजीत पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान न0 729 प्राइमरी पाठशाला मौहम्मद माह, कस्बा व थाना शिकोहाबाद हाल पता मौहल्ला शम्भू नगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद, 5-आशू उर्फ आशीष पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान न0 729 प्राइमरी पाठशाला मौहम्मद माह कस्बा व थाना शिकोहाबाद हाल पता मौहल्ला शम्भू नगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद 6-रविन्द्र पुत्र जगदीश निवासी सरैया थाना अराँव फिरोजाबाद, व 7-सुनील कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी सरैया थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद के विरूद्ध निरन्तर निगरानी हेतु थाना सिरसागंज पर दिनांक 09-03-2024 को गैंग नम्बर डी 76 पंजीकृत किया गया है । अब से उक्त गैंग के सभी सदस्यों की निगरानी की जायेगी । गैंग के अन्य सदस्यों की प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चल-अचल सम्पत्ति की पूर्ण जानकारी कर अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति कुर्क किये जाने की कार्यवाही की जायेगी । गैंग के सदस्यों की निगरानी व सम्पत्ति की जानकारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित किया गया है ।
1-अभियुक्त संतोष उर्फ पप्पू निवासी नगला बाग थाना सिरसागंज का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव ।
2. मु0अ0सं0 50/18 धारा 147,323,504,506 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट थाना सिरसागंज
3. मु0अ0सं0 647/19 धारा 147,148,323,325 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट थाना सिरसागंज
4. मु0अ0सं0 321/98 धारा 342,427 भादवि थाना सिरसागंज ।
5. मु0अ0सं0 373/99 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज ।
6. मु0अ0सं0 37/2000 धारा 323,504,506 भादवि थाना सिरसागंज ।
7. मु0अ0सं0 314/2002 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना सिरसागंज ।
8. मु0अ0सं0 189/2002 धारा 342,427 थाना सिरसागंज ।
9. मु0अ0सं0 348/2011 धारा 110जी द0प्र0सं0 थाना सिरसागंज ।
10. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज ।
11. मु0अ0सं0 190/2002 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज ।
12. मु0अ0सं0 193/2002 धारा 216ए भादवि थाना सिरसागंज ।
13. मु0अ0सं0 132/2023 धारा 406,411,420 भादवि थाना सिरसागंज ।
14. मु0अ0सं0 132/2023 धारा 406,411,420 भादवि थाना लोहामण्डी जनपद आगरा ।
15. मु0अ0सं0 17/2022 धारा 420 भादवि थाना हनुमंत बिहार जनपद कानपुर नगर ।
16. मु0अ0सं0 118/2022 धारा 406,420 भादवि थाना गुजैनी जनपद कानपुर नगर ।
17. मु0अ0सं0 461/2022 धारा 420 भादवि थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर ।
18. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अराँव फिरोजाबाद ।
2-अनूप पुत्र विष्णु दयाल निवासी चन्दपुरा थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 647/19 धारा 147,148,323,325 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट थाना सिरसागंज
3-रवि प्रताप पुत्र विष्णुदयाल निवासी चन्दपुरा थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 647/19 धारा 147,148,323,325 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी एक्ट थाना सिरसागंज
4-आछेलाल जाटव पुत्र स्व0 श्री चेतराम जाटव निवासी ग्राम सरैया थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।
5-राहुल कुमार उर्फ अजीत पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान न0 729 प्राइमरी पाठशाला मौहम्मद माह, कस्बा व थाना शिकोहाबाद हाल पता मौहल्ला शम्भू नगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।
6-आशू उर्फ आशीष पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान न0 729 प्राइमरी पाठशाला मौहम्मद माह कस्बा व थाना शिकोहाबाद हाल पता मौहल्ला शम्भू नगर कस्बा व थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।
7-रविन्द्र पुत्र जगदीश निवासी सरैया थाना अराँव फिरोजाबाद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 352/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अराँव जनपद फिरोजाबाद ।
8-सुनील कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी सरैया थाना अराँव फिरोजाबाद का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 87/23 धारा 420,467,468,471,120बी भादवि थाना अरांव जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 05/23 धारा 420,120बी भादवि थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।