पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौवंश तस्करो गिरोह के बदमाशों को पकड़ा, एक बदमाश के लगी गोली
एंकर – फ़िरोज़ाबाद SOG पुलिस और गौवंश तस्कर गिरोह के बीच नगला पीपल के निकट बाईपास पर हुयी मुठभेड़,एक बदमाश के पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है, वही पुलिस ने गिरोह के 3और अन्य साथियो को भागते समय गिरफ्तार किया है, पुलिस ने चारो आरोपियों के कब्जे से देशी तमंचा कारतूस और चाकू बरामद किये है
वीओ -फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला पीपल के समीप बाईपास से योगी की पुलिस ने मुठभेड़ के दोरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमे ताजउद्दीन नामक बदमाश के पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है, जबकि चंद्रपाल, राजा और सलमान को काबिंग करके भागते समय गिरफ्तार किया है, पुलिस की मानें तो शनिबार की देर रात करीव 12 बजे गौबंस तस्करो का गिरोह पशुओं की चोरी की फिराक मे था, इसी दौरान थाना जसराना पुलिस और sog पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दी, पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग ताजउद्दीन नामक बदमाश के गोली लगने से घायल हुआ है, पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे एक देशी तमंचा आधा दर्जन से अधिक जिन्दा और खोका कारतूस तीन चाकू बरामद किये है,गिरफ्त मे आये बदमाशों पर दो दर्जन से अधिक विभिनय थानो मे केस दर्ज है,