आज स्कूल में खेलते समय छात्र की हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही लोगों ने डेड बॉडी लेकर जा रहे शववाहन के सामने बैठकर लगाया जाम सीओ सहित कई थानों का पुलिस फोर्स मोके पर पहुँचा पुलिस ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया।थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायुपुर नाले की पुलिया का मामला।
दरसल पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायुपुर का है जहाँ 9 वर्षीय छात्र चंद्रकांत जो कि हंस वाहिनी स्कूल में सेकंड क्लास का छात्र था। रोज की तरह वह भी बच्चों के साथ स्कूल कैम्पस में खेल रहा था तभी खेलते समय स्कूल कैम्पस में जमीन पर गिर गया और तुरन्त मौत हो गई,घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है
About Author
Post Views: 247