थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07-03-2024 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मुश्ताक अली पुत्र सोकत अली को एक अदद तंमचा व 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 0085/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. मुश्ताक अली पुत्र सोकत अली ग्राम वछामई थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास मुश्ताक अली –
1. मु0अ0स0 043/2009 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी टूण्डला फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 0046/2009 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी टूण्डला फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 068/2009 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना जीआरपी टूण्डला फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 068/2009 धारा 379/411 भादवि0 थाना जीआरपीट इटावा
5. मु0अ0सं0 0085/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिहं थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री कौशलेन्द्र कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. है0का0 833 सत्यपाल सिहं थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 1555 अंशुल तेवतिया थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. का0 574 रोहित कुन्डू थाना जसराना फिरोजाबाद ।