थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा थाना पर पंजीकृत मु0अ0स0-70/2024 धारा 307 भादवि से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1-केशव राठौर, 2-राजू कुमार को आजादनगर मालगोदाम के सामने गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का विवरण- दिनाँक 06/03/2024 को वादी राजकिशोर राठौर सिटी स्टेशन रोड नीलकण्ठ महादेव मन्दिर 18/55 हरीपर्वत आगरा की पुत्री के सिर में प्रतिवादी द्वारा चलायी गयी गोली लग जाने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 70/2024 धारा 307 आईपीसी बनाम केशव राठौर पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त केशव राठौर द्वारा लाइसेंसी शस्त्रधारक भीकम सिंह पुत्र रामदयाल निवासी बल्केश्वर थाना कमलानगर जिला आगरा के लाइसेंसी शस्त्र से उक्त घटना कारित की गयी थी साथ ही विवेचना में अभियुक्त राजू कुमार व भीकम सिंह उपरोक्त का नाम प्रकाश में आया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1- केशव राठौर पुत्र कैलाशचन्द्र निवासी सिटी स्टेशन नीलकण्ठ महादेव मन्दिर थाना हरीपर्वत जिला आगरा ।
2- राजू कुमार पुत्र रामनाथ ठाकुर निवासी मोतीपुर थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार ।
नाम पता फरार अभियुक्त-
1-भीकम सिंह पुत्र रामदयाल निवासी बल्केश्वर थाना कमलानगर जिला आगरा ।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0स0-70/2024 धारा 307 आईपीसी व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 1219 इन्द्रजीत सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-है0का0 271 रविन्द्र कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5-का0 361 अरूण कुमार थाना लाइऩपार फिरोजाबाद ।