प्रेस नोट थाना शिकोहाबाद दिनांक 06-03-2024 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा घरों में घुसकर चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 04 शातिर चोर पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कब्जे से 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस एवं भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद ।
शातिर अभियुक्तगण चोरी व नकबजनी की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी / लूट / नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.3.2024 की रात्रि में भूडा नहर पुल पटरी रोड पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर भूडा नहर पुल से नहर के किनारे जाने वाली सडक नगला प्रभु के पास बने पुल के पास पहुँचे तो वहाँ पर पहले से खड़े बदमाशों द्वारा पुलिस को अपनी ओर आता देख जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम के ऊपर दो फायर किये । पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए बदमाशों को घेरकर 04 अभियुक्तों को पकड लिया गया एवं अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए ।
पूछताछ का विवरण-:
पूछताछ के दौरान चारों अभियुक्तगणों ने एक स्वर में बताया कि साहब हम लोगों ने दिनांक 18/19.02.2024 की रात्रि मे गढैया मोहल्ला मे बन्द मकान मे अलमारी के अन्दर से सोना व चांदी की चोरी हम लोगों ने व भागे हुये कादिर उर्फ आदिल पुत्र मजहर अली खान व शहरौज पुत्र वदरूल रहमान ने साथ मिलकर की थी तथा हम लोगों ने फिरोजाबाद शहर में अन्य स्थानों पर भी पूर्व मे चोरी की थी तथा सोने का सामान को छिपाकर रख दिया था । जिसको आज हम लोग चोरी के सामान का वंटवारा करने व अन्य जगह चोरी करने के लिये आये थे । चोरी के समय कुछ रूपये मिले थे व चांदी के सामान को हम लोगों ने राह चलते लोगों को सस्ते दामों मे बेचकर जो पैसे मिले थे उनको हम छःलोगों ने आपस मे बाँट लिये थे ,जो हम लोगो के शौक मौज मे खर्च हो गये । आज आप लोगों को अचानक आते देख हम लोगों ने अपने आप को घिरता देख व बचने के लिये आप लोगों पर जान से मारने की नियत से दो फायर कर दिया था , साहब हम लोगों से गलती हो हमें माफ कर दो आगे से ऐसा काम नही करेंगें । हम सब लोगो ने मिलकर चोरी की थी और हम लोग अपने तरीके से बन्द घरों मे चोरी करते हैं । दिन को बंद मकानों की रैकी करते है और रात को चोरी करते हैं तथा चोरी के माल को बेचने से जो रूपये मिलते हैं उन रूपयो को हम लोग आपस मे बराबर बाँट कर अपनी शौक मौज करते है ।
गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थान— दिनांक 05.03.2024 समय रात्रि करीब 22.40 बजे भूडा नहर पुल पटरी रोड थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. जीशान पुत्र मजहर अलीखान जाति पठान निवासी शाही मस्जिद कटरा पठान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 35 वर्ष
2. आसिफ अली पुत्र शमशेर अलीखां जाति पठान निवासी मौ0 कटरा पठान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 31 वर्ष
3. आरिफ उर्फ छोटे पुत्र मौ0 शौकत अली निवासी नाई वाली गली रूकनपुरा मस्जिद के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
4. नगीन पुत्र मुन्ना खां निवासी मौ0 मसरूरगंज थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 38 वर्ष
नाम पता वांछित अभियुक्तगण —
1. कादिर उर्फ आदिल पुत्र मजहर अली खान निवासी शाही मस्जिद कटरा पठान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
2. शहरौज पुत्र वदरूल रहमान निवासी मौहल्ला गंज थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
बरामदगी का विवरण –
1. 02 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 02 जिन्दा कारतूस ।
3. 02 खोखा कारतूस ।
4. एक अदद पीली धातु की अंगूठी
5. एक अदद टूटी हुयी चैन पीली धातु की
6. पीले धातु की टूटी हुयी चूडी का टुकडा एक मुडाहुया
7. एक टुकडा पीली धातु का टुकडा
8. एक अदद पीली धातु का हाय पत्तीदार,
9. महिला कान का टाप्स जिसपर सफेद रंग का मूंगा लगा हुया
10. एक तारनुमा कुन्दा पतला व छोटा पीली धातु
11. पीली धातु का चैन का टुकडा
12. पीली धातु के कडे का टुकडा मुडा हुया
13. पीली धातु एक अदद पत्तीदार कुन्दा गले मे लटकाने वाला
14. एक अदद पीली धातु का तारनुमा कान मे पहनने वाला टुकडा
15. पीली धातु का एक अदद चूडी का टुकडा मुडा हुया
16. दो अदद चूडी के टुकडे पीली धातु
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण —
1-जीशान पुत्र मजहर अलीखान निवासी शाही मस्जिद कटरा पठान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद जाति पठान उम्र करीव 35 वर्ष
1. मु0अ0स0 161/23 धारा 34, 380, 411, 413, 419, 420, 457, 467, 468, 471 भादवि थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज
2. मु0अ0स0 92/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 131/2024 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. अ0सं0 132/2024 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2-आसिफ अली पुत्र शमशेर अलीखां जाति पठान निवासी मौ0 कटरा पठान थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 31 वर्ष –
1. मु0अ0स0 161/23 धारा 34, 380, 411, 413, 419, 420, 457, 467, 468, 471 भादवि थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज
2. मु0अ0स0 92/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 131/2024 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0सं0 133/2024 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3-आरिफ उर्फ छोटे पुत्र मौ0 शौकत अली निवासी नाई वाली गली रूकनपुरा मस्जिद के पास थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 32 वर्ष
1. मु0अ0स0 92/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 131/2024 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4-नगीन पुत्र मुन्ना खां निवासी मौ0 मसरूरगंज थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उम्र करीव 38 वर्ष
1. मु0अ0स0 92/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2.मु0अ0स0 131/2024 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री मनोज पौनिया थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5. है0का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6. है0का0 171 विक्रम सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
7. का0 785 राहुल कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
8. होमगार्ड 1369 कौशल कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद