फ़िरोज़ाबाद के थाना जसराना क्षेत्र के गांव पाढ़म के समीप बहन की शादी के कार्ड बाँट कर लौट रहे बाइक सवार दो लोगो को अज्ञात वाहन नें रौदा, एक युवक की हुयीं मौत, एक घायल, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
वीओ -मंगलबार की देररात करीव साढ़े 11 बजे गांव पाढ़म के समीप दर्दनाक हादसा हुआ है, तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन नें बाइक सवार दो लोगो रोदता हुआ मोके सें फरार हो गया, हादसे में राम नरेश नामक युवक की मौत हुयीं है जबकि ललन नामक यूबक घायल हुआ है, परिजनो की मानें राम नरेश अपने दोस्त के साथ बहन की शादी के कार्ड बाँट कर लौट रहा था, इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर रहीं है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
About Author
Post Views: 220