पत्नी के प्रेमी को पति ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर उतारा मौत के घाट, पत्नी के पति के साथ अवैध संबंधों को लेकर खता पति।
फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में 25 फरवरी को एक शव मिला था जिसकी पहचान बृजेश नाम के व्यक्ति से हुई थी इसके सिर पर चोट के निशान थे।उसकी पत्नी द्वारा थाना टूंडला में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जब पुलिस ने गंभीरता से हत्या की जांच की तो उसमें 50 जगह के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल गया इसमें दो व्यक्ति रामबाबू उर्फ पिंकी और सुमित पुलिस को संदिग्ध लगे पुलिस ने उनको हिरासत में लिए और उनसे पूछताछ की तो रामबाबू उर्फ पिंकी ने बताया कि मेरी पत्नी ममता से बृजेश के प्रेम संबंध थे और वह उससे बात करता इसलिए मैंने पुलिसकर्मी बनकर उससे दोस्ती की ओर अपने दोस्त सुमित के साथ उसे शराब पिलाई और उसे बातों में लेकर पूछा कि उसे कितनी महिलाओं से अवेध संबंध है तो उसने मेरी पत्नी ममता का भी नाम लिया और मुझे गुस्सा आ गया फिर मैंने उसको लोहे की रोड से सर पर उसके प्रहार किया और उससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।