फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर कोटला में तेज रफ़्तार कार दीवार और गेट तोड़ती हुये घर में घुसी, कमरे में बैठी युवती हुई गंभीर रूप सें घायल, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती

वीओ -थाना नारखी के गांव सिकंदरपुर कोटला में उस बक्त हड़कंप हड़कंप मच गया, ज़ब एक तेज रफ़्तार शिफ्ट कार बेकाबू होकर दीवार गेट तोड़ती हुई घर में घुस गयीं, हादसे में कमरे में बैठ वर्षा नामक युवती गंभीर रूप सें घायल हुई है, चालक कार को छोड़कर मोके सें फरार हो गया, घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वही घटना की सूचना पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गयीं है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार