थाना एएचटीयू टीम जनपद फिरोजाबाद द्वारा बाल श्रम उन्मूलन, भिक्षावृत्ति,मानव तस्करी व एक युद्ध नशा के विरूद्ध अभियान के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया ।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक ANTF मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05.03.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद एवं नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना AHTU जनपद फिरोजाबाद टीम द्वारा थाना दक्षिण एवं रामगढ़ क्षेत्र में बालश्रम / बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम व जागरूकता, मानव तस्करी व एक युद्ध नशा के विरुद्ध अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान थाना क्षेत्र दक्षिण, रामगढ़ में रेलवे स्टेशन, भिन्न-भिन्न दुकानों, कारखानों, मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकानों, ढाबों, हलवाई की दुकानों पर बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बच्चा चोरी, मानव तस्करी तथा सार्वजनिक स्थानों पर नशीले पदार्थों का सेवन न करने के संबंध में जागरुकता सम्बन्धी पोस्टर व पंपलेट चस्पा किये गये । साथ ही आम जनमानस को इमरजेंसी सहायतार्थ हेतु शासन एवम् प्रशासन के टोल फ्री नम्बर 108,112,1090,1098,1076,181 आदि के संबंध में बताकर जागरुक किया गया व होटल, ढाबा, मोटर साइकिल रिपेयरिंग, हलवाई, चूड़ी कारखाने आदि के मालिकों को हिदायत किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को जोखिम भरे काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है ।