फिरोजाबाद

पालीवाल हाॅल में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक, लगभग पांच अरब का बजट हंगामे और विरोध के बीच ध्वनिमत से हुआ पारित भाजपा पार्षद मनोज शंखवार ने अपनी बात रखी तो उनके बीच में दूसरे पार्षद के बोलने पर हुई हाॅट टाॅक कुटेशन मामले को लेकर पार्षद देशदीपक यादव ने उठाया मुददा, जिस पर कुछ पार्षद हुये असंतुष्ट पार्षद मौहम्मद शारिक संग कई पार्षदों ने मुस्लिम क्षेत्रों में विकास को लेकर उठाई आवाज पार्षद सुनील मिश्रा ने बजट पास करने को भरी हुंकार, उसके बाद एकमत से अधिक संख्या में पार्षदों की सहमति पर बजट पारित नगर आयुक्त घनश्याम मीणा बोले लगभग पांच अरब का बजट पास, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत फिरोजाबाद को ले जाएंगे ऊंचे पायदान पर बजट के विरोध में आक्रोशित पार्षद मुनेंद्र यादव ने निकाले मायक के तार, किया हंगामा, मनोज शंखवार जमीन पर लेटे, इमरान मंसूरी ने फाडी प्रतियां मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कराया मामला शांत, फिलहाल दोपहर तक संपन्न हुई सदन की कार्यवाही मंच पर महापौर कामिनी राठौर,नगर आयुक्त घनश्याम मीणा सहित उप सभापति श्याम सिंह यादव रहे मौजूद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh