मामूली बात को लेकर दों पक्षों में हुई जमकर पत्थरबाजी,7 लोग घायल,लाइव वीडियो आया सामने

एंकर – यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव पचवान कॉलोनी इलाके में मामूली बात को लेकर दों पक्षों जमकर पत्थरबाजी हो गयीं, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है, घटना में 4 महिलाये समेत 7 लोग घायल हुये है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं

वीओ -मकान की छत सें पत्थर बाजी की करने की तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्र के गांव पचवान कॉलोनी इलाके की है, जहाँ रविबार की सुवह अरविन्द और यशपाल नामक दों पक्षों में हथोड़ा को लेकर कहासूनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया की देख ही देखते पत्थर बाजी हो गयीं, जिसमे दोनों पक्षों की तरफ सें 7 लोग घायल हुये है जिसमे चार महिलाये भी शामिल है,बताया जाता है,मोके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयीं है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार