मामूली बात को लेकर दों पक्षों में हुई जमकर पत्थरबाजी,7 लोग घायल,लाइव वीडियो आया सामने
एंकर – यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव पचवान कॉलोनी इलाके में मामूली बात को लेकर दों पक्षों जमकर पत्थरबाजी हो गयीं, जिसका लाइव वीडियो सामने आया है, घटना में 4 महिलाये समेत 7 लोग घायल हुये है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं
वीओ -मकान की छत सें पत्थर बाजी की करने की तस्वीर है फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना नारखी क्षेत्र के गांव पचवान कॉलोनी इलाके की है, जहाँ रविबार की सुवह अरविन्द और यशपाल नामक दों पक्षों में हथोड़ा को लेकर कहासूनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया की देख ही देखते पत्थर बाजी हो गयीं, जिसमे दोनों पक्षों की तरफ सें 7 लोग घायल हुये है जिसमे चार महिलाये भी शामिल है,बताया जाता है,मोके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू कर लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है, पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयीं है