वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा घर से बिछड़े 02 नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम को गश्त के दौरान 02 नाबालिग बच्चे घूमते हुए मिले जो अपने घर का रास्ता भटक गये थे एवं घर – परिवार के बारे में जानकारी देने में असमर्थ थे । थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा दोनों बच्चों को थाना लाया गया एवं बच्चों के परिजनों की तलाश हेतु 02 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासों से बच्चों के परिजनों का पता लगाकर उन्हें थाने बुलाया गया एवं दोनों नाबालिग बच्चों को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया । बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने फिरोजाबाद पुलिस को धन्यवाद कहा । फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की आमजनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2- का0 1169 रामगोपाल थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3- का0 1576 पवन चौधरी थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4- म0का0 131 रश्मि मौर्य थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।