मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर छार बाग पर महा शिवरात्रि मेला 7 और 8 मार्च को
फ़िरोज़ाबाद , श्री मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर समिति द्वारा दो दिवसीय 24 वाँ महा शिवरात्रि मेला 7 और 8 मार्च को छार बाग स्थित स्वर्ग आश्रम परिसर में हवन यज्ञ के साथ शुरू होगा
यह जानकारी मेला अध्यक्ष कोमल शर्मा एवं मीडिया प्रभारी डॉ डीआर वर्मा ने संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि मेले में हवन यज्ञ सम्पन्न कराने के पश्चात रात्रि 8 बजे सांस्कृतिक प्रोग्राम होंगे, जो पूरी रात तक आयोजित किये जायेंगे। मेले के दूसरे दिन 8 मार्च को भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा प्रातः 10 बजे से सदर बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मन्दिर से शुरू होगी। यह शोभायात्रा छोटा चौराहा , घण्टाघर, बजरिया ,सब्जी मंडी , लोहा मंडी चौराहा होते हुए चन्द्रवार गेट रेलवे पुल श्याम नगर राम नगर होते हुए छार बाग स्थित स्वर्ग आश्रम मन्दिर परिसर में स्थित श्री मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर पर पहुँचेगी जहां भगवान भोले नाथ की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय की संचालक बहिन सरिता दीदी के सत्संग प्रवचन होंगे। उसके बाद रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, शोभायात्रा में करीब एक दर्जन आकर्षक झांकिया शामिल होंगी। मेला महोत्सव समिति ने नगर निगम प्रसाशन से शोभायात्रा मार्ग में साफ सफाई कलई तथा मार्ग में पड़ने वाले मन्दिरो के सामने रंगोली सजाने एवं मेला स्थल पर पेयजल हेतु दो टैंकरों की व्यवस्था करने की मांग की है। वही मेला समिति ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पुलिस बल तैनात करने की मांग की है।
पत्रकार वार्ता में इंजीनियर नितिन कुलश्रेष्ठ , पण्डित उमाशंकर शर्मा, चन्द्रभान सिंह वर्मा,अमित कुमार सिंह, पण्डित दिनेश शर्मा, गोपाल गुप्ता सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।