फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर पर एक युवक को मोबाइल चोरी करते भीड़ नें पकड़ा, आरोपी को किया पुलिस के हवाले,
वीओ -सोमबार की दोपहर करीव 12 जिला अस्पताल के पर्ची काउंटर में कथित चोर को मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ नें पकड़, ओर उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, बताया जाता है चाइल्ड लाइन सोसाइटी का कार्यकर्ता बच्चे को दबाई दिलाने आया था, पर्ची काउंटर पर कथित चोर नें मोबाईल चोरी करते पकड़ लिया, पुलिस आरोपी को थाना उत्तर ले गयी है, जाँच कर कार्यवाही में जुट गयी है
About Author
Post Views: 352